अस्पताल से डिस्चार्ज होकर नेहा ने सरकार को दी चुनौती, ट्वीट के जरिए कह दी बड़ी बात!
Feb 25, 2023, 13:40 PM IST
Neha Singh Rathore News: सरकार के खिलाफ गाने गाने वाली नेहा सिंह राठौर को इस बार उनका गाना महंगा पड़ा है, यूपी में का बा सीजन टू गाने की वजह से नेहा को अस्पताल का रुख करना पड़ा, दिल्ली के एक अस्पताल में दाखिल नेहा को पुलिस ने नोटिस भेजा था, जिसके बाद नेहा ने बिमार होने की बात कर अस्पताल में दाखिल हो गई. लेकिन फिलहाल वह अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई है और अपने ट्विटर पर लिखा है "हम आह भी भरते हैं तो पा जाते हैं नोटिस, वो कत्ल भी करते तो चर्चा नहीं होती"