Manoj Kumar Jha: निलंबन के बाद मनोज कुमार झा ने कह दी ऐसी बात कि मच गया संसद में हंगामा!

Dec 19, 2023, 13:06 PM IST

Parliamanent Winter Season 2023: राज्यसभा से निलंबित किए जाने पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि "मैं भी उनमें शुमार हूं. इसे गर्व की तरह ले रहा हूं कि मैं निलंबित हूं. जब काला दौर होता है ना तब तानाशाहों को ऐसी ही संसद चाहिए. आपसे हम सवाल पूछ रहे हैं, मसला सिर्फ देश की सुरक्षा का है, संसद की इमारत का नहीं है. एक आधिकारिक बयान नहीं दे सकते? आप क्या चाहते हैं? विपक्ष मुक्त संसद आपने बना लिया, जो बचे हैं उन्हें कल निलंबित कर देना. ये दौर याद रखा जाएगा कि जबसे प्रधानमंत्री मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में आए हैं. बहुत कमजोर हो गए हैं. कमजोर व्यक्ति ही संसदीय कार्य मंत्री द्वारा इस प्रकार की हरकतों को प्रोत्साहित करता है और करवाता है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link