Video: पहले कश्मीरी नौजवानों को बंदूक ने किया बर्बाद और अब उसकी जगह ड्रग्स ने ले ली है- डॉ दरक्शां अंद्राबी
Nov 15, 2023, 20:37 PM IST
Drugs in Kashmir: वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन डॉ दरक्शां अंद्राबी ने कश्मीर में बढ़ती नशीली दवाओं के खतरे के बारे में चिंता जताई है. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम पहले ही बंदूक संस्कृति में एक पीढ़ी को खो चुके हैं, और अब ड्रग्स हमारे लिए एक चुनौती बनकर सामने आई है, हमें एक साथ मिलकर इससे लड़ना होगा. नशीली दवाओं के खिलाफ एक कार्यक्रम में वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष ने कहा कि बंदूक के बाद दूसरी चिंता नशीली दवाओं की है जो हमारे पड़ोसी देशों द्वारा भेजी जा रही है. उन्होंने कहा कि बंदूक संस्कृति लगभग खत्म हो गई है और नया सिरदर्द नशीली दवाओं का खतरा है. अंद्राबी ने पत्रकारों से कहा कि हम सभी को आगे आना चाहिए समाज से इन बुराइयों को मिटाने के लिए.देखें वीडियो