Gamla Chor: महंगी गाड़ियों में सस्ते काम का सिलसिला जारी, गुरुग्राम के बाद नागपुर में गमला चोरी!
Mar 17, 2023, 17:57 PM IST
Gamla Chor in Nagpur: गुरुग्राम के बाद अब नागपुर में BMW कार से दो युवक ने की गमले की चोरी, ये गमले जी-20 सम्मेलन को देखते हुए शहरों के चौराहो पर लगाए गए हैं, लेकिन लोग इसे चुराकर अपने घरों की खूबसूरत को बढ़ा रहे हैं. इससे पहले ये मामला हरियाणा के गुरुग्राम में सामने आई थी, जिसमें एक यूट्यूबर एलविश यादव पर इस गमले को चुराने का आरोप था. ऐसे में एक सवाल है कि क्या महंगी गाडियों में सस्ती मानसिकता के लोग चलते हैं, जो अपने ही देश की छवि को खराब करने की कोशिश करते रहते हैं