पद्मश्री अवॉर्ड मिलने के बाद कादरी साहब ने कहा सरकार से नहीं थी उम्मीद, PM मोदी से की गुफ्तगू
Apr 06, 2023, 12:56 PM IST
Padma Shri Award Winner Shah Rashid Ahmed Qadri: कर्नाटक के बीदरी शिल्प कला में शाह रशीद अहमद कादरी का एक बड़ा नाम है. कादरी को इस कला को नए पैटर्न को डिजाइन में बेहतरी लाने के लिए जाना जाता है. इस काम के लिए उन्हें काफी इंतजार के बाग पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. लेकिन अभी कादरी किसी और वजह से चर्चे में हैं. इसकी वजह हे पीएम मोदी से उनकी गुफ्तगू. देखें रिपोर्ट