चांद पर फतह हासिल करने के बाद,आज जाएगा ISRO का आदित्य L1 सूरज को हैलो बोलने!
Sep 02, 2023, 11:14 AM IST
Aditya L1 Launch Live: भारत आज अपने पहले सोलर मिशन की तरफ अपने कदम बढ़ाने वाला है. आज सूरज की तरह आदित्य L1 परवाज भरेगा. सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर श्रीहरिकोटा से आदित्य L1 को लांच किया जाएगा. आदित्य मिशन को 15 लाख किलोमीटर पृथ्वी और सूरज के बीच L1 बिंदू पर पहुंचाया जाना है. सूरज के करीब हेलो आर्बीट आदित्य को कायम करने में करीब 100 से 120 दिन का वक्त लग सकता है. आदित्य मिशन की कामयाबी के लिए पूरे देश में दुआओं का सिलसिला जारी है.