युरोपीय मुल्क के बाद International Criminal Court ने बढ़ाई पुतिन की मुश्किलें, जानें पूरा मामला
Mar 18, 2023, 13:28 PM IST
Russia Ukraine War: रूस और युक्रेन के युद्ध को शुरू हुए एक साल से भी ज्यादा का वक्त हो गया है. इसके बावजूद दोनों देशों के सद्र इस युद्ध को खत्म करने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. लेकिन वहीं युरोपीय मुल्क के बाद International Criminal Court ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन की मुश्किलें बढ़ा दी है. क्या है पूरा मामला देखें इस रिपोर्ट