Delhi MCD Chunav में जीत के बाद AAP के नेताओं ने लगाए `रिंकिया के पापा` गाने पर ठुमके!
Dec 08, 2022, 12:08 PM IST
Delhi MCD Chunav: 15 साल के बाद 'Delhi MCD Chunav' में आम आदमी पार्टी (आप) की जीत के साथ ही दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की ताकत और मजबूत हो गई, इस जीत के साथ ही पिछले 15 साल का रिकार्ड भी टूट गया, जीत की ख़बर मिलते ही पूरे आप पार्टी में खुशी की लहर दौड़ गई. ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आप के नेता बीजेपी नेता 'मनोज तिवारी' के गाने 'रिंकिया के पापा' पर नाच रहे हैं.