अडानी के इस बयान के बाद बाजार में मची खलबली, निवेशकों ने कहा आप जैसा कोई नहीं!
Feb 02, 2023, 11:56 AM IST
Adani Enterprises News: पिछले कुछ दिनों से अडानी ग्रुप के मार्केट प्राइस काफी कम हो गए हैं, इस वजह से अडानी ग्रुप का शेयर भी धीरे-धीरे नीचे आ रहा है. एक सर्वे के मुताबिक गौतम अडानी दुनिया के टॉप 10 की लिस्ट से भी बाहर आ चुके हैं, ऐसे में अडानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि "बाजार में उतार-चढ़ाव को देखते हुए सब्सक्राइब किए 'FPO' को वापस लेना पड़ा" उन्होंने आगे कहा कि मेरे लिए निवेशकों का हित सबसे पहले है और बाकी सारी चीजों दूसरे नंबर पर हैं. निवेशकों को होने वाले संभावित नुकसान को देखते हुए कंपनी ने इसे वापस लेने के फैसला किया है. इस निर्णय से हमारी किसी भी भविष्य की योजना पर असर नहीं पड़ेगा. हम अपनी योजनाओं को समय पर पूरा करेंगे.