Hyderabad: दो सालों बाद दिखा हैदराबाद में दिवाली का ऐसा माहौल!
Oct 24, 2022, 21:15 PM IST
Diwali2022: आज पूरा देश दिवाली की खुशियों में झुम रहा है. ऐसे में हैदराबाद से भी तस्वीरें सामने आ रही हैं जहां पूरा शहर दिवाली के माहौल में जगमगा रहा है. पिछले दो सालों से कोविड की वजह से लोग दिवाली में एक दूसरे से मिलने से कतरा रहे थे, लेकिन इस बार सभी अपने दिवाली के खु्मार को निकालने के लिए तैयार हैं