Madhya Pradesh: यूपी और असम के बाद अब मध्यप्रदेश में होगा मदरसों को सर्वे, चुनाव से पहले शिवराज ने किया ये ऐलान!
Thu, 20 Apr 2023-9:49 am,
Madhya Pradesh Madarsa: यूपी और असम के बाद अब मध्यप्रदेश में होगा मदरसों को सर्वे. मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उच्चाधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं. शिवराज सिंह ने खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कट्टरता का पाठ पढ़ाने वाले अवैध मदरसों और संस्थानों का रिव्यू होगा. प्रदेश में किसी भी तरह की कट्टरता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मदरसा बोर्ड के मुताबिक मध्यप्रदेश में कुल 2689 मदरसे संचालित हैं, जबकि इनमें से कुल 1755 के पास ही डाइस कोड और मान्यता है.