इस वीडियो को देखने के बाद समोसा खाना तो दूर, देखना भी पसंद नहीं करेंगे आप!
Jan 25, 2023, 10:28 AM IST
Samosa Making with dirty Slippers: पूरे देश में समोसा को लेकर लोगों में एक अलग क्रेज है, हर खास मौके पर लोग नास्ते में समोसा खाते हैं, लेकिन अगर कोई इंसान समोसा के आलू को इस तरह से बनाते देख लें तो शायद ही वह जिंदगी में कभी समोसा खाने के बारे में सोचेगा. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स समोसे में इस्तेमाल होने वाले आलू को अपने पैरों से साफ कर रहा है. वह भी गंदे चप्पलों को पहनकर, इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है... देखें वीडियो