Video: इस वीडियो को देखने के बाद याद आ जाएगी शाहिद कपूर की फिल्म `विवाह` का अस्पताल वाला सीन!
Feb 19, 2023, 19:38 PM IST
Shadi in Hospital: आपको शाहिद कपूर की फिल्म विवाह का अस्पताल वाला सीन याद होगा, जिसमें शाहिद अमृता से अस्पताल में ही शादी करता है. अस्पताल को पूरी तरह से सजा दिया जाता है और तमाम डॉक्टर और मरीज की मौजूदगी में शादी होती है. ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के खंडवा से सामने आई है, जहां स्ट्रेचर पर लेटी दुल्हन से लड़के ने शादी रचाई है, वीडियो में आप देख सकते हैं कि अस्पताल के बेड को मंडप का रूप दिया गया है और तमाम लोग शादी कराने के लिए मौजूद है... देखें वीडियो