Cobbler Beaten By RJD Candidate: मोकामा से चुनाव जीतने के बाद कार्यकर्ताओं ने की गुंडई, जान से मारवाने की दी धमकी!

Nov 10, 2022, 21:31 PM IST

Patna News: बिहार की मोकामा विधानसभा सीट के उपचुनाव में RJD की जीत हुई है. वहां RJD प्रत्याशी और बाहुबली अनंत सिंह (Anant Singh) की पत्नी नीलम देवी (Neelam Devi) ने जीत का परचम लहराया है लेकिन इस जीत के बाद अब सरेआम मोकामा में गुंडागर्दी भी शुरू हो गई है. यह हमारा नहीं भाजपा का दावा है. बीजेपी बिहार ने गुरुवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे सीधा RJD पर हमला कर रहे हैं. इस वीडियो में एक शख्स मारपीट करता दिख रहा है. शख्स ना सिर्फ गाली-गलौज कर रहा है बल्कि सड़क किनारे मोची की छाती पर जूता रखकर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. हालांकि अब तक यह पता नहीं चला है कि पूरा मामला क्या है. साथ ही हम वीडियो पुष्टि भी नहीं करते. देखें वीडियो

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link