Afzal Ansari: नए कानून का जिक्र होते ही सरकार पर क्यों भड़के सपा सांसद अफज़ाल अंसारी?
Afzal Ansari on New Criminal Laws: 3 नए आपराधिक कानूनों पर समाजवादी पार्टी सांसद अफज़ल अंसारी ने कहा," इन्होंने कुछ नाम बदले हैं बाकि कानून में क्या बदलाव किया गया है, उस पर अध्ययन करने की जरूरत है. हर कानून अच्छा होता है लेकिन उसका दुरुपयोग जो किया जाता है वो बहुत बुरा होता है. इस सरकार में कानून का लगातार दुरुपयोग किया जाता रहा है. आगे नए कानून का दुरुपयोग किया जाएगा या नहीं, यह देखने की बात होगी."