agneepath scheme: अग्निपथ योजना पर खामोशी ठीक बात नहीं- विजय सिन्हा
Jun 28, 2022, 22:45 PM IST
Agneepath scheme: Silence on Agneepath scheme is not a good thing- Vijay Sinha अग्निपथ योजना को लेकप पूरे देश में माहौल काफी गर्म है ऐसे में तमाम विपक्षी पार्टी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है, और लगातार इस योजना का विरोध कर रही है ऐसे में कल एक अजीब चीज देखने को मिली दरअसल अग्निपथ के मुद्दे पर विधानसभा में चर्चा की माँग को लेकर आज RJD समेत सभी विपक्षी दलों ने सदन का बॉयकॉट किया लेकिन हैरत की बात यह है कि सत्ता में रहते हुए JDU भी सदन से गायब रही, जिसके बाद बिहार विधान सभी अध्यक्ष काफी गुस्से में दिखे और उन्होंने जो कहा वह सब को सुनना चाहिए