VIDEO: अग्निपथ योजना को लेकर विरोध की आंच पहुंची तेलंगाना, फूंकी गई ट्रेन
Jun 17, 2022, 11:28 AM IST
Agnipath Recruitment Scheme Protest: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर मुखालफत की आंच अब तेलंगाना तक पहुंच चुकी है. वहां सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर Agnipath Recruitment Scheme का विरोध कर रहे आंदोलनकारियों ने ट्रेन में आग लगा दी और अब आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है. गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से अग्निपथ योजना को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है. शुक्रवार को इसे लेकर देश के कई शहरों में बवाल शुरू हो गया है. बिहार के कई शहरों में ट्रेन में आग लगा दी गई. इसके अलावा बलिया के रेलवे स्टेशन में तोड़फोड़ की गई.