Agra: स्टेच्यू नहीं जिंदा इंसान है, आगरा का गोल्डन बॉय इस्माइल ख़ान!
Nov 25, 2022, 16:02 PM IST
Agra News: आगरा में ताजमहल देखने वाले इन दिनों शानदार इमारत के साथ-साथ गोल्डमैन स्टेच्यू की चर्चा भी कर रहे हैं. सिर से लेकर पांव तक सुनहरे रंग में रंगे गोल्डनमैन से हाथ मिलाकर हर पर्यटक खुश होता है. इस गोल्ड मैन की ख़ासियत है कि वह 3 घंटे तक बिना हिले डुले एक ही पोज़ में खड़ा रहता है. उसके साथ सेल्फी लेकर लोग ताज के दीदार को यादगार बना रहे हैं. जिंदा स्टेच्यू बनना एक आर्ट है यूरोपीय देशों में कलाकार स्टेच्यू बनकर लोगों को आकर्षित करते हैं. विदेशों में यह आर्ट उनकी रोजी-रोटी का जरिया है. भारत में यह कला अभी ज्यादा पॉपुलर नहीं है. मगर ताजनगरी के तौर पर मशहूर आगरा का गोल्डन मैन स्टेच्यू पर्यटकों को अपने हुनर के जरिए लुभा रहा है. ताजमहल की ओर जाने वाले रास्ते पर कलाकार इस्माइल सिर से लेकर पैर तक गोल्डन कलर में रंगे पुते नज़र आते हैं. ताजनगरी के लोगों ने इसे देसी गोल्डमैन का नाम दे रखा है. महाराजगंज के रहने वाले 'इस्माइल ख़ान' आगरा आने वाले सैलानियों की पहली पसंद बन रहे हैं.