हेयर कटिंग के लिए AI रोबोट के पास पहुंचे एलन मस्क, बातचीत करके दिया फीडबैक!
AI Robot Cutting Hair: टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एलन मस्क एक सैलून में बैठे हैं और AI रोबोट से अपने बाल कटवा रहे हैं. AI रोबोट किसी एक्सपर्ट बार्बर की तरह एलन मस्क के बाल काटता है. और फिर उनसे बातचीत करके फीडबैक भी लेता है. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर नाई की नौकरी खत्म होने की बात शुरू हो गई है. इस रोबोट का नाम डोमेस्टिक रोबोट ऑप्टिमस है.