AI Health: अब AI करेगी आपकी सेहत की जांच, नहीं ले पाएंगे सर्दी-जुखाम के नाम पर छुट्टी!
Apr 12, 2023, 20:00 PM IST
Detecting Cold Through Voice: अगर आप भी सर्दी-जुखाम का बहाना देकर छुट्टी लेते हैं तो अब ये आप पर भारी पड़ सकता है. अब सर्दी-जुखाम के नाम पर आपको ऑफिस से छुट्टी नहीं मिलेगी, दरअसल AI के Detecting Cold Through Voice तकनीक का इस्तेमाल करके सामने वाला पता कर सकता है कि आपको सच में सर्दी-जुखाम है या नहीं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरदार वल्लभभाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सूरत में एक रिसर्च किया गया जिसमें 630 लोगों की वॉइस टेस्ट किया गया उनमे से 111 लोगों को सर्दी जुकाम पाया गया, इस रिसर्च में दावा किया कि जब व्यक्ति की फ्रीक्वेंसी बढ़ती है तो हार्मोनिक्स एंप्लीट्यूड को कम कर देता है और ऐसा व्यक्ति जो सर्दी जुखाम से पीड़ित हो उसका वोकल पैटर्न इर्रेगुलर रहता है