AIIMS के बच्चे क्यों सड़कों पर मांग रहे हैं भीख!
AIIMS students begging for hostel Viral Video: देश और दुनिया में मशहूर All India institute of medical sciences (AIIMS) के बच्चे सड़कों पर भीख मांग रहे हैं, जह इस बात की जानकारी छात्रों से ली गई तो उन्होंने कहा कि AIIMS के Director का कहना है कि बच्चों के हॉस्टल बनाने के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है....