Atiq Ahmed के बेटे के एनकाउंटर पर आगबबूला हुए Owaisi, कहा मजहब के नाम पर हो रहा Encounter
Apr 13, 2023, 17:49 PM IST
Asaduddin Owaisi on Encounter: माफिया अतीक अहमद के बेटे के एनकाउंटर को लेकर AIMIM के सद्र असदुद्दीन ओवैसी का बयान आ गया है. अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर ओवैसी आगबबूला हो गए और कहा कि "जुनैद और नसीर को जिसने मारा तुम उसका भी एनकाउंटर करोगे ?" देखें रिपोर्ट