जूनागढ़ में हुए वबाल पर ओवैसी का ट्वीट-पुलिस पर उठाए सवाल, कहा कि `हम पर ही ज़ुल्म होगा हम ही ज़ालिम कहलाएंगे
Jun 18, 2023, 10:07 AM IST
गुजरात के जूनागढ़ में दरगाह को नोटिस जारी करने को लेकर शुक्रवार शाम को जमकर बवाल हुआ. धर्म के नाम पर हुई हिंसा, पत्थरबाजी और आगजनी में एक शख्स की मौत हो गई. 5 पुलिसकर्मी इस दौरान घायल हो गए. जूनागढ़ की इस घटना पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार को घेरा है और पुलिस का कर्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं. ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हम पर ही ज़ुल्म होगा हम ही ज़ालिम कहलाएंगे..भारत में हिन्दुत्व इंतिहा-पसंदी उरुज पर है, शर्पसंद हिंदुत्ववादियों के शर-पसंदी की कुछ चिंगारी पुलिस विभाग तक पहुंच चुकी है. को ही मारा जाएगा और हम पर ही मुक़दमे चलाए जाएंगे. इससे ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.