Purnia: डॉ. जावेद पर जमकर बरसे औवेसी, कहा पूर्णिया में एयरपोर्ट अब AIMIM बनाएगी!
Feb 22, 2024, 16:31 PM IST
Asaduddin Owaisi in Purnia: AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी ने बिहार के पूर्णिया में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप AIMIM का साथ दिजिए और यहां पर एयरपोर्ट बनाएंगे क्योंकि पूर्णिया में एयरपोर्ट सबसे बड़ा मुद्दा है. इस दौरान औवैसी ने डॉ.जावेद पर जमकर हमला बोला और कहा कि वह आपकी भलाई के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं. लेकिन AIMIM आपकी भलाई के लिए काम करेगी. देखें वीडियो