Pulwama Attack: पुलवामा हमले पर सत्यपाल मलिक ने खोली सरकार की पोल, तो क्यों आया ओवैसी को गुस्सा!
Apr 28, 2023, 16:49 PM IST
Asaduddin Owaisi Pulwama Attack: कुछ वक्त पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि पुलवामा को रोका जा सकता था लेकिन हमारी लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ, इस बयान के बाद तमाम राजनीतिक पार्टियां बीजेपी पर हमलावार हो गई है, लेकिन इसके उलट ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सत्यपाल मलिक को ही घेरे में ले लिया है, उन्होंने कहा कि मलिक अपनी कुर्सी बचाने के लिए उस वक्त चुप रहे उन्हें तो चुल्ली भर पानी में डूब मरना चाहिए.