AIMIM अध्यक्ष Asaduddin Owaisi का पीएम मोदी पर आरोप, मुसलमानों के साथ होता भेदभाव!
AIMIM अध्यक्ष Asaduddin Owaisi ने मुसलमानों के लेकर पीएम मोदी से सवाल किया है कि वह क्यों मुसलमानों को गले नहीं लगाते हैं, साथ में उन्होंने मोहन भावगत के बयान पर कहा कि वह होते कौन हैं मुसलमानों को भारत में रहने के लिए इजाजत देने वाले, देखें वीडियो...