Congress on UCC: AIMPLB की UCC को लेकर कांग्रेस से बड़ी अपील....
Jul 07, 2023, 15:28 PM IST
Congress on UCC: देश में यूसीसी को लेकर सियासी गंज शुरू हो गया है. वहीं यूसीसी के खिलाफ AIMPLB की मूहीम तेज हो गई है. मुस्लिम पर्सनल लॉ बॉर्ड के एक डेलिगेशन ने कल कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की और यूसीसी पर पार्टी का रुख साफ करने की अपील की है. देखें रिपोर्ट देखें रिपोर्ट