Air Force Day 2022 जानें भारत के सबसे ख़तरनाक लड़ाकू विमानों के बारे में!
Sat, 08 Oct 2022-2:02 pm,
India Most Dangerous Fighter Planes: वायुसेना दिवस की परेड हमेशा दिल्ली से सटे हिंडन एयरबेस पर होती है. हिंडन एयर बेस पर परेड और फ्लाई पास्ट दोनों एक साथ होते थे. लेकिन इस साल से फ्लाई पास एयर बेस से बाहर चंड़ीगढ़ की सुकना लेक पर करने का फैसला लिया गया है. एयर बेस से बाहर फ्लाई पास्ट कराने के पीछे ज्यादा से ज्यादा लोगों के वायुसेना की एयर-पावर देखने का उद्देश्य है. वायुसेना के मुताबिक इस साल 75 एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेंगे, जबकि 9 विमानों को स्टैंड-बाय पर रखा जाएगा. यानी कुल मिलाकर 84 फाइटर जेट, हेलीकॉप्टर और मिलिट्री टांसपोर्ट विमान सुकना लेक के आसमान में गरजते हुए नज़र आएंगे. भारतीय सेना दुनिया की सबसे खतरनाक सेनाओं में मानी जाती हैं, सरकार के निरंतर प्रयासों से एक से एक खतरनाक लड़ाकू विमानों को भारतीय वायुसेना में शामिल किया जा रहा हैं. आज हम आपको भारत के सबसे खतरनाक लड़ाकू विमान के बारें में बताने जा रहें हैं.