Air India: इस दिन नहीं उड़ेंगी Air India को कोई भी फ्लाइट्स, चेक कर लें अपने टिकट की तारीख!
Sep 06, 2023, 10:42 AM IST
Air India inform to Flight Passengers: G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर एयर इंडिया और विस्तारा ने बड़ा ऐलान किया है. एयर इंडिया ने 7 से 11 सितंबर 2023 के सभी फ्लाइट्स की टाइमिंग में बदलाव कर दिया है. इस बात की जानकारी एयर इंडिया ने अपने ट्वीटर (X)पर दी. एयर इंडिया के मुताबिक 7 से 11 सितंबर 2023 के बीच दिल्ली में यात्रा बंद रहेंगी. तमाम यात्रियों को अपने सफर की तारीख में बदलाव करने की सहुलियत दी जा रही है, लेकिन जिन लोगों को इस तारीख पर सफर करना था उनके लिए परेशान की खबर साबित हो सकती है.