70 लाख के सोने को छुपाने के लिए शख्स ने किया ऐसी चीज का इस्तेमाल, पुलिस भी रह गई दंग!
70 lakh Gold in Rectum: तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट की टीम ने एक शख्स को तलाशी के लिए पकड़ा. शख्स के पास से एक रेक्टम मिला, जिसे खोलने के बाद उसमें से करीब 70 लाख का सोना बरामद हुआ. 24 कैरेट के सोने को शख्स दुबई से लेकर आया था. एयर इंटेलिजेंस यूनिट की टीम शख्स के दिमाग से काफी हैरान थी कि कैसे उतनी छोटी से रेक्टम में इतने सोने को छुपाकर वह दुबई से भारत पहुंच गया. देखें वीडियो