Air Pollution: नोएडा की हवा कर रही लोगों को परेशान, AQI पहुंचा 252 के पार!
Oct 15, 2023, 15:44 PM IST
AQI in Noida: रविवार के दिन यूपी के कई शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) काफी खराब श्रेणी में रहा. नोएडा के साथ-साथ गाजियाबाद और मेरठ समेत कई जिलों का एयर क्वालिटी काफी खराब दर्ज किया गया. नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार, नोएडा में एक्यूआई 252 दर्ज किया गया, जिसका मतलब है कि यहां हवा की क्वालिटी खराब श्रेणी में रही. गाजियाबाद जिले के लोनी में स्थिति और भी खराब रही है. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 315 रहा है, और हवा की क्वालिटी बेहद खराब श्रेणी में रही.