Aishwarya Rai Carboon copy: इस लड़की को देख ऐश्वर्या भी हुई परेशान, अभिषेक ने पकड़ा सिर!
Sep 02, 2022, 16:32 PM IST
Aishwarya Rai Bachchan's doppelganger: ऐसा माना जाता है कि पूरी दुनिया में एक शक्ल के करीब सात लोग होते हैं. कभी कभी लोगों ने भी आपको देखकर कहा होगा कि आप उसके तरह दिखते हो लेकिन आपको यकीन नहीं होगा लेकिन आज जो वीडियो आपको दिखाने जा रहा हूँ उसको देखकर आप यकीन नहीं करोगे कि यह आखिर कौन है? ऐश्वर्या या ऐश्वर्या की हमशक्ल... सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की है जिसे लोग ऐश्वर्या समझ रहे हैं लेकिन यकीन मानिए वह ऐश्वर्या नहीं है...