Nysa Devgan Birthday Video: न्यासा देवगन ने सेलिब्रेट किया बर्थडे; परिवार संग काटा केक
Apr 21, 2023, 19:30 PM IST
Nysa Devgan Birthday Celebration Video: अजय देवगन और काजोल की लाडली बेटी न्यासा देवगन ने 20 अप्रैल को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. स्टारकिड 20 साल की हो गई हैं. बर्थडे पर न्यासा ने केक काटा. वीडियो में पापा अजय देवगन को अपनी बेटी के साथ देखा जा सकता है. न्यासा ने परिवार संग धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाया. लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें विश किया.