VIDEO: दो साल बाद जेल से बाहर आए एजाज़ खान, पुलिस ने बरामद किया था संदिग्थ सामान
May 20, 2023, 12:49 PM IST
Ajaz Khan: बिग बॉस फेम और एक्टर एजाज़ खान जेल से रिहा हो गए हैं. दो साल बाद उनको अदालत ने जमानत दे दी है. बीती शाम उनको जेल से रिहा गया. इस मौके पर उनके परिवार ने स्वागत किया. परिवार से मिलकर एजाज़ खान काफी खुश नजर आए. एजाज खान को 2021 नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग केस में हिरासत में लिया गया था. उनके पास से कुछ संदिग्ध गोलियां मिली थी. इसी मामले में वो पिछले 2 साल से जेल में थे.