15 करोड़ की नशीला टेबलेट के साथ अजमल खान गिरफ्तार!
Nov 07, 2022, 15:40 PM IST
Assam News: गुवाहाटी के सोनापुर पुलिस की टीम ने मिली सूचना के आधार पर अभियान चलाकर भारी मात्रा में गैर क़ानूनी यावा टेबलेट समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. सोनापुर के एसीपी सुकन्या दास ने शनिवार को बताया कि महानगर ज्वाइन पुलिस कमिश्नर पार्थ सारथी महंता के नेतृत्व में सोनापुर 60 हजार यावा टेबलेट बरामद किया है. जब्त की गई नशीली टेबलेट की कीमत 15 करोड़ रुपए से अधिक बताई गई है, जिसे मणिपुर से गुवाहाटी होंडा i20 कार के जरिए तस्करी की जा रही थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने सोनापुर टोल प्लाजा के पास से वाहन को ज़ब्त किया. इस मामले में मणिपुर के थावाल जिले के अजमल खान नामक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार ड्रेस तस्कर से पूछताछ कर रही है.