Ajmer News: महिला का रील्स वीडियो देख भड़के खादिम, कहा दरगाह में सिर्फ इबादत, मुजरा नहीं!
Feb 29, 2024, 13:33 PM IST
Ajmer Sharif Dargah Reels: सोशल मीडिया पर अजमेर की विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में महिलाओं का रील्स वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद वहां के तमाम खादिम काफी नाराज नजर आ रहे हैं. खादिमों ने दरगाह कमेटी से इस मामले में कारवाई करने की मांग की है. वायरल वीडियो में एक महिला मोबाइल पर बात कर रही है और व्यक्ति किसी फिल्म का गाना गा रहा है. खादिम इसे दरगाह की गरिमा के खिलाफ बता रहे हैं. खादिमों के मुताबिक वीडियो में मौजूद शख्स फारूक बागबान है. वह दरगाह में समय-समय पर आता है, और इस तरह की वीडियोज बनाता रहता है.