आखिरी ग़ुस्ल के साथ खत्म हुआ मोइनुद्दीन चिश्ती का उर्स मुबारक, लाखों अकीदतमंदों ने मांगी दुआएं!
Ajmer Urs 2025: सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स का मंगलवार को दरगाह शरीफ में पारंपरिक रस्मों और अकीदतमंदों की मौजूदगी में समापन हुआ. छोटे कुल की रस्म और दरगाह दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान द्वारा ख्वाजा साहब की मजार पर आखिरी गुस्ल की रस्म अदा की गई. इसके बाद जन्नती दरवाजा बंद कर दिया गया. यह दरवाजा उर्स के दौरान ही खुलता है और जायरीन को इससे गुजरने का मौका मिलता है. देखें वीडियो