AK Antony Son: पिता से बगावत कर बेटे ने ज्वाइन किया बीजेपी, एके एंटनी ने कहा मरते दम तक मैं कांग्रेसी रहूंगा!
Apr 06, 2023, 21:28 PM IST
AK Antony Son Joins BJP: कांग्रेस के सीनियर लीडर एके एंटनी के बेटे अनिल ने आज बीजेपी ज्वाइन कर लिया जिसे एके एंटनी काफी नाराज है और इसका विरोध कर रहे हैं. एके एंटनी का कहना है कि ये अनिल का बहुत गलत फैसला है. पत्रकारों से बात करते हुए एके एंटनी ने कहा कि मैं 82 साल को हो गया हूं और जब तक जिंदा रहूंगा तब तक कांग्रेस की लिए काम करूंगा.