फैंस के साथ फोटो खिंचवाना पड़ा एक्टर को महंगा, पीछे मुड़ते ही हुआ इस चीज से हमला!
Sep 16, 2023, 17:49 PM IST
Akash Chaudhary: भाग्य लक्ष्मी टीवी सिरियल में काम करके सभी का दिल जीतने वाले अभिनेता आकाश चौधरी (Akash Chaudhary) से साथ एक अनहोनी हो गई. एक कार्यक्रम के दौरान वह अपने फैंस के साथ फोटो खिंचवा रहे थे. इस दौरान एक लड़के ने पहले बोतल से सामने से मारने की कोशिश की. इसके बाद जैसे ही आकाश चौधरी अपनी कार की तरह बढ़े तो पीछे से उस लड़के ने एक खाली बोतल से आकाश चौधरी को मारा. इस घटना की सभी निंदा कर रहे हैं. देखें वीडियो