आकाश सक्सेना का आजम ख़ान पर तंज, कहा अब होगा नए रामपुर का निर्माण!
Dec 06, 2022, 12:03 PM IST
Akash Saxena Statement: रामपुर से बीजेपी उम्मीदवार आकाश सक्सेना (Akash Saxena) ने आजम ख़ान पर जमकर वॉर किया उन्होंने कहा है कि आजम ख़ान ने मुसलमानों के प्यार का ग़लत इस्तेमाल किया है उनके साथ धोखा किया है. इसलिए अब रामपुर की जनता ने ये फैसला किया है कि वह अब नए रामपुर का निर्माण करेंगे. सुनिए आकाश सक्सेना ने और क्या कहा?