BJP विधायक से सरेआम पिटने के बाद भी अफसर ने कोर्ट में नहीं दिया बयान; MLA आकाश विजयवर्गीय बरी!
Akash Vijayvargiya Bail: साल 2019 के बल्ला कांड के मुख्य आरोपी आकाश विजयवर्गीय को इंदौर जिला कोर्ट ने सुबूतों के आभाव में बरी कर दिया है. उनपर नगर निगम के एक अधिकारी धीरेंद्र बायस को किक्रेट बैट से मारने का आरोप लगा था. आकाश के साथ-साथ 11 और लोगों को इस केस में गिरफ्तार किया था. आकाश उस वक्त बीजेपी के विधायक थे, इस घटना से पीएम मोदी भी काफी नाराज हुए थे, और आकाश विजयवर्गीय और उनके पिता कैलाश विजयवर्गीय को फटकार भी लगाई थी. हालांकि अब आकाश आजाद हैं.