Video: जनसभा के बीच में इंस्पेक्टर पर भड़के अकबरुद्दीन ओवैसी, कहा घड़ी है या मैं दूं!
Nov 23, 2023, 11:04 AM IST
Akbaruddin Owaisi: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी हमेशा अपने बयानों से विवादों में रहते हैं. वह अपने कड़े और विवादित बयानों से विपक्षी पार्टियों की नींद उड़ाते रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपना गुस्सा ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस निरीक्षक पर निकाल दिया. दरअसल पुलिस अधिकारी अकबरुद्दीन ओवैसी को जनसभा समाप्त करने के लिए कह रहे थे. इस बात से नाराज होकर अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इंस्पेक्टर साहब मेरे पास घड़ी है, आप कहें तो आपको दे दूं. उन्होंने कहा कि अभी मेरे पास वक्त है इसलिए आप बीच में हमें ना रोके.. इसके बाद वह फिर से लोगों को संबोधित करने लगे.