अखिलेश यादव के जन्मदिन पर अनुराग भदौरिया ने किया अनोखा काम, इस अंदाज में दिया जन्मदिन की मुबारकबाद!
Jul 01, 2023, 18:19 PM IST
Akhilesh Yadav Birthday: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज जन्मदिन है. आज वह अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीटर के माध्यम से अखिलेश यादव को बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि "समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की बधाई. प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य की कामना है." मायावती ने ट्वीट कर लिखा, "समाजवादी पार्टी के प्रमुख,उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को आज उनके जन्मदिन पर उन्हें और उनके परिवार वालों को हार्दिक बधाई तथा उनकी लम्बी उम्र की शुभकामनायें, सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने भी अनोखे अन्दाज़ में अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी और 50 सेकंड के लिए शीर्षासन किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.