Akhilesh Yadav on Child Labour: बच्ची को बोझ ढोता देख अखिलेश का पिघला दिल, शेयर किया वीडियो
Jan 04, 2023, 10:06 AM IST
Akhilesh Yadav Tweet: अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो एक कंस्ट्रकशन साइट का है, जहां एक छोटी बच्ची मजदूरी करते दिख रही है. बच्ची ईट उठाकर एक जगह से दूसरी जगह डाल रही है. अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर करते हुए ये लिखा कि "अच्छा नहीं है बच्चों के सिर पर बोझ का होना… सरकारी काम में खुलेआम बाल मज़दूरी शर्मनाक ही नहीं निंदनीय भी है". देखें वीडियो