Akhtarul Imam: AIMIM नेता अख्तरुल ईमान के फेसबुक पेज पर अश्लील वीडियोज; हैकर्स ने बनाया निशाना!

Dec 02, 2023, 18:58 PM IST

Akhtarul Iman Facebook ID Hacked: साइबर अपराधियों ने AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमान का फेसबुक पेज हैक कर लिया है. उनके पेज पर हैकर्स ने महिलाओं की अश्लील वीडियो पोस्ट कर दी है. इस वीडियो को देखने के बाद सीमांचल की राजनीति में हडकंप मच गया है. अख्तरुल ईमान ने बताया कि उनका फेसबुक अकाउंट उस वक्त हैक हुआ जब वो 23 अक्टूबर को हैदराबाद के सफर में थे. उन्होंने कहा कि हैकर्स ने सबसे पहले उनके पेज के चारों एडमिन को बाहर निकाल दिया फिर ID पर गंदी हरकतें करने लगे. अख्तरुल ईमान ने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके पेज में अधिक फॉलोवर्स देखकर उनके विरोधी काफी हताश हो रहे हैं,और एक साजिश के तहत उनकी छवि को बदनाम करने की नीयत से ऐसा कारनामा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसकी लिखित सूचना हैदराबाद और किशनगंज दोनों जगहों के साइबर थाने में दिया गया है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link