Akshay-Nora Dance Video: अक्षय कुमार ने लाल लहंगे में नोरा फ़तेही के साथ किया डांस
Mar 05, 2023, 17:48 PM IST
Akshay-Nora Dance Video:बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अटलांटा में नोरा फ़तेही के साथ लाल लहंगे में डांस करते नज़र आए. दरअसल, अक्षय और नोरा अपने द एंटरटेनर्स टूर के साथ अमेरिका के दौरे पर हैं. वीडियो में अक्षय अपने ब्लैक आउटफिट के ऊपर लाल घाघरा पहनकर डांस करते हुए दिख रहे हैं. वहीं नोरा शॉर्ट रेड शिमरी आउटफिट में स्टेज पर अपने डांस के जलवे बिखेरती नज़र आ रही हैं. खिलाड़ी कुमार अपने एब्स दिखाते हुए शिमरी ब्लैक ब्लेज़र और ब्लैक पैंट में के ऊपर पहने लहंगे को निकालते हैं. दोनों 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' पर डांस करते नज़र आ रहे हैं.