Akshay Kumar: खिलाड़ी कुमार ने मनीष मंधाना को बनाया FOOL, किया ऐसा प्रैंक कि उड़ गए डिजाइनर के होश!
Apr 02, 2023, 21:55 PM IST
Akshay Kumar Pranks: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अपने कॉमेडी के लिए पूरे फिल्म जगत में मशहूर है. वह अक्सर लोगों के साथ हंसी मजाक करते रहते हैं. ऐसे में कल 1 April यानी APRIL FOOL दिवस के मौके पर उन्होंने अपने दोस्त और मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मंधाना के साथ प्रैंक किया, उन्होंने अपने एक और दोस्त की मदद से मनीष मंधाना को हाथ के सहारे उठा दिया जिसे देश वह हैरान हो गया. अक्षय कुमार ने फिर उसे भी ऐसा करने को कहा लेकिन वह इसे नहीं कर पाया. अक्षय कुमार की इस काम को देख वह काफी हैरान था लेकिन उसे पता नहीं था कि उसके साथ अक्षय कुमार prank कर रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. देखें वीडियो