Cutputli Film: अक्षय की इस हरकत से रकुल का कपड़ा हुआ खराब!
Aug 26, 2022, 17:47 PM IST
Cutputli song Saathiya: खिलाड़ी कुमार की आगामी फिल्म कटपुतली (Cutputli) को लेकर चर्चाएं जोर हैं. ऐसें में फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट को देखते हुए कहा जा रहा है कि फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है. इस फिल्म में अक्षय कुमार एक पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं. जिसमें अक्षय कुमार के साथ रकुल प्रीत भी नजर आने वाली है, ऐसे में दोनों एक दुसरे के साथ काफी वक्त बिता रहे हैं. लेकिन अक्सर देखा गया है कि अक्षय अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं वह हमेशा से अपने को- स्टार को परेशान करते रहते हैं.. उन्होंने रकुल के साथ भी ऐसा ही कुछ किया जिससे रकुल परेशान हो गई. देखें वीडियो...