`आतंकवाद` के इल्जाम में अल-अक्सा मस्जिद के इमाम गिरफ्तार, इस्माइल हानिया को बताया था शहीद!
Al-Aqsa imam Sheikh Ekrima Sabri Arrested: इजरायल ने अल अक्सा मस्जिद के इमाम मौलवी शेख एकरमा साबरी को 'आतंकवाद' के इल्जाम में गिरफ्तार कर लिया है. अल-अक्सा मस्जिद को इस्लाम का तीसरा सबसे पाक जगह माना जाता है. इसे फिलिस्तीनियों का भी पवित्र जगह बताया गया है. मौलवी शेख एकरमा साबरी ने इस्माइल हानिया की मौत पर अफसोस जाहिर करते हुए उन्हें शहीद का दर्जा दिया था. देखें वीडियो