आलमगीर के नौकर के घर पर ED को मिला कुबेर का खजाना, अब तक 20 करोड़ से ज्यादा के कैश बरामद!
Alamgir Alam ED Raid: रांची में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सहायक संजीव लाल के आवास पर नोटों की गिनती अभी भी जारी है. अब तक 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की गिनती हो चुकी है. इस मामले में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि "संजीव लाल एक सरकारी मुलाजिम हैं और हमारे पीएस हैं. हम पीएस का चुनाव अनुभव के आधार पर करते हैं, जो आप देख रहे हैं वहीं हम भी टीवी के माध्यम से देख रहे हैं. ED का क्या निष्कर्ष आएगा वह देखा जाएगा."